बीकानेर।
जिले के कोलायत तहसील से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहां एक पिता ने अपने ही बच्चे का गला दबाकर कर मार दिया और पत्नी की भी हत्या कर दी फिर खुद फांसी पर लटक गया। कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के भेलू गांव में आज सुबह यह घटना हुई। जानकारी के अनुसार पिता हिमताराम नायक और उसकी पत्नी के बीच करीब एक साल से अनबन चल रही थी जिसके चलते बीती रात हिमताराम ने अपने ही पांच साल के लडक़े रणजीत का गला दबाकर उसे मौत की नींद सुला दी। फिर अपनी पत्नी को गला दबाकर मार दिया और उसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया। इस खबर के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।